चाणक्य नीति के अनुसार बच्चों को इन लोगों से रहना चाहिए दूर
By Mahima Sharan14, Jan 2024 11:44 AMjagranjosh.com
छात्रों का जीवन
एक छात्र के जीवन में उनकी संगति का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है। इसलिए अगर आप जीवन में कामयाब होना चाहते हैं, तो कुछ लोगों से दूरी बनना बेहद ही जरूरी है। क्योंकि ये लोग आपको अपने असल मार्ग से भटका सकते हैं।
चाणक्य नीति
आज हम बच्चों के लिए चाणक्य की कुछ नीतियां लेकर आए हैं जिससे पता चलता है एक विद्यार्थी को अपने जीवन में किन लोगों से दूरी बना कर रखनी चाहिए जिससे उनका भविष्य सवर सकें।
गलत कार्य करने वाले लोगों से दूर रहें
चाणक्य नीति के अनुसार विद्यार्थी को जीवन में ऐसे लोगों से कोसो दूरी बनाकर रखनी चाहिए जिसका आचरण बुरा हो और ले गलत कार्यों में शामिल होते हों। क्योंकि ऐसे लोग आपको धर्म और सत्य की राह से भटकाटे हैं।
दूसरों का अपमान करने वाले लोग
वहीं, दूसरी ओर देखें तो ऐसे लोगों से बहुत ही दूरी बना के रहना चाहिए जो दूसरों की मजबूरी नहीं समझते न ही किसी का मजाक बनाने से पहले एक बार भी सोचते हैं। क्योंकि बच्चों का मन चीकनी मिट्टी की तरह होता है वो जो देखते हैं वहीं सीख कर अपने जीवन में अपनाते हैं इसलिए ऐसे लोगों से दूर रहना बहुत जरूरी है।
बेशर्म लोगों से दूरी
चाणक्य नीति के अनुसार छात्रों को बेशर्म लोगों से दूर रहना चाहिए क्योंकि ऐसे लोगों को न तो अपनी इज्जत का ख्याल होता और न ही दूसरों का। वे कभी भी ऐसा कार्य कर सकते हैं जिसके कारण आपको सब के सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है।
समय बर्बाद करने वाले लोगों से
छात्रों के लिए एक-एक समय बहुत ही कीमती होता है और अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में है जिसे समय का जरा भी महत्व न हो तो समय रहते उनसे दूरी बना लेने में ही भलाई हैं। क्योंकि ऐसे लोग अपने साथ-साथ दूसरों का भी बेराक के कार्यों में बर्बाद करते हैं।
नकारात्मक सोच वाले लोग
आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक विचार की बेहद ही जरूरत पड़ती है खासकर बात अगर बच्चों कि हो तो। इसलिए बच्चों को ऐसे लोगों को हमेशा दूर रहना चाहिए जिनका मुंह गलत और नकारात्मक बातें बोलने के लिए ही खुलता हो क्योंकि ऐसे लोग आपका मनोबल कमजोर करती है।
कम समय में होना है कामयाब? अपनाएं चीन का कॉन्सेप्ट