बनना चाहते हैं अच्छा लीडर, याद रखें चाणक्य की ये बातें
By Mahima Sharan04, Jun 2024 03:35 PMjagranjosh.com
आचार्य चाणक्य
आचार्य चाणक्य एक बड़े विद्वान, अच्छे शिक्षक के अलावा एक रणनीतिकार और अर्थशास्त्री भी थे। चाणक्य की नीतियां आज भी लोगों के दैनिक जीवन में काम आती हैं।
चाणक्य नीति
अगर आप एक अच्छे नेता बनना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए चाणक्य कि कुछ नीतियां लेकर आए हैं। अगर आप इन बातों को फॉलो करते हैं, तो निश्चित तौर पर आप एक बेस्ट लीडर बन सकते हैं।
धैर्य बनाए रखें
आपके सभी कार्य योजना के अनुसार हो इसलिए धैर्य बनाए रखना बेहद ही जरूरी है। अगर आप किसी टीम के लीडर हैं, तो नेतृत्व बनाए रखने के लिए धैर्यवान होना बेहद ही जरूरी है। अपने साथ-साथ पूरे टीम को धैर्य रखने का सीख दें।
अपनी योजना किसी को न बताएं
हर कोई आपका दोस्त हो यह जरूरी नहीं हैं। इसलिए अगर आपने कोई प्लानिंग कि है, तो उसे अपने तक ही रखें। किसी दूसरे के साथ अपनी प्लानिंग शेयर न करें।
कार्य पूरा होने तक सावधान
एक अच्छा लीडर वही होता है जो अपनी योजना को पूरा होने तक सावधानी बनाए रखता है। चाणक्य के अनुसार जब तक आपका कार्य पूरा न हो तब-तक सावधानी बनाए रखें और जश्न न बनाएं।
साथियों से सलाह लें
सबसे बेस्ट लीडर वहीं होता है जो पूरे टीम को एक साथ लेकर चले। इसलिए जब आप किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हो, तो अपने साथियों को उनकी राय रखने का मौका दें।
चाणक्य की ये बातें आपको अच्छा लीडर बनने का मौका देंगी। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ