CBSE Accountancy Sheet:क्लास 12 की आंसर शीट में हुआ बदलाव


By Priyanka Pal09, Oct 2023 12:35 PMjagranjosh.com

सीबीएसई

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा कक्षा 12वीं की अकाउंटेंसी आंसर शीट में कुछ चेंजिस किए गए हैं।

आंसर शीट

बोर्ड परीक्षा के समय आंसर राइटिंग के लिए दी जाने वाली शीट में अकाउंटेंसी के सवालों के लिए टेबल बनी होती है जो कि अब नहीं होगी।

टेबल नहीं मिलेगी

सत्र 2023- 2024 के लिए होने वाले बोर्ड एग्जाम में छात्रों को शीट पर पहले से बनी टेबल अब नहीं मिलेगी।

खुद बनानी होगी टेबल

अब से होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों को खुद से अकाउंटेंसी के सवालों के लिए टेबल बनानी होगी।

बदलाव

सीबीएसई ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा से जुड़ा यह निर्णय अलग स्टेकहोल्डर्स की प्रतिक्रिया के आधार पर लिया गया है।

शिक्षकों की परेशानी

जब अकाउंट्स के किसी सवाल का उत्तर छात्रों को लिखना होता था तो पहले पेज पर आंसर देने के बाद वे दूसरे पेज पर जाकर टेबल बना देते थे जिससे टीचर्स को चेकिंग के दौरान परेशानी आती थी।

सुविधा अनुसार टेबल

पहले आखिरी 7-8 पेज पर टेबल बनकर आती थी, अब छात्र अपने हिसाब से सवाल का उत्तर देकर खुद टेबल बना सकते हैं।

सूचना

बोर्ड से एफिलिएटेड सभी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को भी इसकी सूचना दी जा चुकी है।

How To Improve Reading Comprehension In Easy Tips?