CUET UG 2024 : पेपर पैटर्न में हुए 5 बड़े बदलाव


By Priyanka Pal27, Feb 2024 12:59 PMjagranjosh.com

सीयूईटी

इस साल CUET-UG के पैटर्न में बड़े बदलाव हो सकते हैं। क्लास 12 के बाद इस एग्जाम के स्कोर से आप सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं। 2024 में पहली बार CUET UG ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होंगे। इसका आयोजन 15 से 31 मई के बीच होना है।

दो मोड में एग्जाम

UGC के चेयरमैन का कहना है कि जिन सब्जेक्ट्स के पेपर्स के लिए ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया हो, उसे NTA OMR बेस MCQ पेन पेपर मोड में ही कंडक्ट किया जाएगा। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में एग्जाम होने से ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को एग्जाम देने का मौका मिलेगा।

सब्जेक्ट के हिसाब से एग्जाम

जनरल टेस्ट के अलावा फिलहाल स्टूडेंट्स 10 सब्जेक्ट्स में एग्जाम दे सकते हैं। ये लिमिट 6 सब्जेक्ट्स तक कर दी जाएगी। अलग कॉम्बिनेशन में स्टूडेंट्स आसानी से 6 सब्जेक्ट्स में 3-4 डोमेन पेपर, दो लैंग्वेज पेपर और एक जनरल पेपर दे सकते हैं।

मॉडरेट

क्वेश्चन पेपर के डिफिकल्टी लेवल पर बात करते हुए UGC चेयरमैन ने कहा- एग्जाम मॉडरेट डिफिकल्टी का ही होगा। इससे बच्चों को एग्जाम क्रैक करने के लिए कोचिंग पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कॉमन मेरिट लिस्ट

अलग-अलग शिफ्ट्स में एक ही सब्जेक्ट के एग्जाम हों, तो हर शिफ्ट में क्वेश्चन पेपर के डिफिकल्टी लेवल के हिसाब से स्कोर को नॉर्मलाइज किया जाता है। कॉमन मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए स्कोर को नॉर्मलाइज किया जाता है।

रजिस्ट्रेशन के हिसाब से टेस्ट

स्टूडेंट्स को उनके होम-टाउन में ही सेंटर मिलने की संभावना बढ़ जाएगी और उन्हें एग्जाम देने के लिए किसी दूसरे शहर नहीं जाना होगा। वहीं, जिन सब्जेक्ट्स में कम रजिस्ट्रेशन होंगे उनके टेस्ट ऑनलाइन लिए जाएंगे।

फर्स्ट-चॉइस

UGC चेयरमैन ने कहा- पिछले दो सालों तक हमें एक ही सब्जेक्ट के पेपर कई दिनों तक अलग-अलग शिफ्ट में लिए गए। ऐसे इसलिए करना पड़ा ताकि ज्यादातर स्टूडेंट्स को उनकी पसंद का फर्स्ट-चॉइस सेंटर मिल सके।

ऐसी ही एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें jagranjosh.com के साथ।

Top Reasons Why Intelligent People Are Quiet In Nature