भविष्य के लिए Chatgpt ने इन नौकरियों को सुझाया
By Priyanka Pal
18, Jul 2023 01:23 PM
jagranjosh.com
चैटजीपीटी -
Chatgpt ने बताया कोई भी व्यक्ति भविष्य में अपने लिए नौकरी अपने कौशल, एजुकेशन क्वालिफिकेशन आदि योग्यताओं से करियर सवार सकता है।
डॉक्टर -
मेडिकल क्षेत्र में डॉक्टर बनना बढ़िया ऑप्शन है, जिसमें आप लोगों की सेवा करते हैं और उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान निकालते हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर -
Chatgpt ने आज के डिजिटल युग को देखते हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग को एक उच्च वेतन और चुनौतीपूर्ण करियर विकल्प बतााया।
वकील -
इस क्षेत्र में वकील बनकर आप कानूनी मुद्दों में लोगों की सहायता करते हैं और न्यायिक प्रक्रिया में साथ देते हैं।
टीचर -
शिक्षक बनकर आप युवा पीढ़ी को प्रभावित करते हैं और उनका भविष्य सवारने का काम एक गुरू ही करता है।
बैंक PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर) -
Chatgpt ने बताया बैंकिंग सेक्टर में काम करना वित्तीय सुरक्षा और विकास के अवसर प्रदान करता है और क्लर्क पद लोगों के लिए लोकप्रिय होते हैं।
इंजीनियर -
विभिन्न शाखाओं में इंजीनियर बनकर आप नए तकनीकी समस्याओं का समाधान निकालते हैं और विभिन्न उद्योगों में काम करते हैं।
High Salary Jobs: 12वीं के बाद इन सेक्टर्स में बनाएं ब्राइट फ्यूचर
Read More