जर्मनी में करनी है पढ़ाई? चेक करें टॉप 5 यूनिवर्सिटी की लिस्ट
By Mahima Sharan16, Mar 2025 06:57 PMjagranjosh.com
जर्मनी के टॉप कॉलेज
जर्मनी में पढ़ना लाखों छात्रा का सपना होता है। ऐसे में वहां की एजुकेशन सिस्टम और टॉप कॉलेजों के बारे में जानना बेहद ही जरूरी है। आज हम आपको जर्मनी के टॉप 5 यूनिवर्सिटी के बारे में आपको बताएंगे-
LMU जर्मनी की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी है। यहां सभी स्ट्रीम की पढ़ाई की जा सकती है। LMU म्यूनिख की ट्यूशन फीस सालाना लगभग 1,18,000 रुपये है।
हम्बोल्ट-यूनिवर्सिटैट जू बर्लिन
हम्बोल्ट-यूनिवर्सिटैट जू बर्लिन को रिसर्च और अकेडमिक फ्रीडम के लिए जाना जाता है। यहां की ट्यूशन फीस सालाना लगभग 1,18,000 रुपये है।
टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख (TUM)
TUM की स्थापना 1868 में हुई थी। टेक्निकल स्टडी के लिए इसे बेस्ट यूनिवर्सिटी में से एक माना जाता है। TUM में पढ़ने के लिए सालाना ट्यूशन फीस लगभग 1,18,000 रुपये है।
फ्री यूनिवर्सिटैट बर्लिन
FU बर्लिन अपने रिसर्च पर अपने मजबूत पकड़ और पढ़ाई के लिए जाना जाता है। FU बर्लिन की सालाना ट्यूशन फीस 1,18,000 रुपये है।
यूनिवर्सिटैट हीडलबर्ग
हीडलबर्ग यूनिवर्सिटी जर्मनी के सबसे पुराने और सबसे सम्मानित विश्वविद्यालयों में से एक है। यहां की सालाना फीस फीस 1,18,000 रुपये है।
छात्रों के लिए जर्मनी के ये कॉलेज बहुत ही अच्छे है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ