छत्तीसगढ़ SET एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी, 7 जुलाई से एग्जाम
By Priyanka Pal08, Mar 2024 02:25 PMjagranjosh.com
सरकारी नौकरी
छत्तीसगढ़ राज्य के सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर पद और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित भर्ती के लिए आगे जानिए।
SET एग्जाम
इस सेट परीक्षा का आयोजन 5 साल बाद होने जा रहा है। इससे पहले इस एग्जाम का आयोजन 2019 में हुआ था।
लास्ट डेट
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 13 मई से 9 जून, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इसके लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई, 2024 को किया जाना है।
क्वालिफिकेशन
असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी नेट या SET या पीएचडी पास होना जरूरी है। तभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य होंगे। इसी के साथ उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये का भुगतान करना होगा।
एग्जाम शेड्यूल
पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होगी। इसमें पेपर 1 का आयोजन किया जाएगा। दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 का आयोजन किया जाएगा। दूसरी शिफ्ट सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
सब्जेक्ट
इस बार SET का आयोजन 19 विषयों जैसे हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन आदि सब्जेक्ट शामिल हैं।
आवेदन
जो भी उम्मीदवार संबंधित भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर विजिट करके आवेदन करना होगा।
एप्लीकेशन फीस
उम्मीदवारों को 700 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। तो, वहीं छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए फीस माफ है।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
आप भी हैं 10वीं 12वीं पास, करें नॉन टीचिंग पद के लिए आवेदन