पेरेंट्स से जुड़े बच्चे होते हैं ज्यादा बुद्धिमान


By Priyanka Pal05, Jul 2023 12:21 PMjagranjosh.com

बच्चों के जीवन में मां की भूमिका -

बच्चे के जीवन में मां की अधिक भूमिका होता है बच्चे की परवरिश करने से लेकर उसमें उत्साह बढ़ाने तक।

बुद्धि स्कोर -

जब मां छोटी - छोटी चीजों में बच्चे का सहयोग करती है, तो बच्चों की बुद्धि का विकास होता है।

बच्चे पर प्रभाव -

जो मां पढ़ी - लिखी नहीं होती लेकिन बच्चे की परवरिश में उनका सहयोग रहता है उन बच्चों में भी बुद्धि का स्कोर उम्र भर रहता है।

एक स्टडी के मुताबिक -

जर्नल इंटेलिजेंस में प्रकाशित ताजा स्टडी का दावा है कि सहायक मां होने का पूरा असर बच्चे की बुद्धि पर पड़ता है।

माता - पिता से जुड़े बच्चे

स्टडी के दौरान यब पता चलता है कि जो बच्चे अपने विचार को मोटिवेट करने के लिए अपने पेरेंट्स की कोशिशों में अधिक रुचि रखते हैं।

उम्र भर रहता है बच्चों में असर -

बच्चों की उम्र बढ़ने के बाद भी माता - पिता द्वारा सिखाए गए कुछ आदर्श ताउम्र खत्म नहीं होते।

मां सहायक थी फर्क नहीं पड़ता -

स्टडी के लेखक डंकल कहते हैं - मां का सहयोग भले ही कम समय का रहा हो, पर जीतना भी रहा बहुत महत्वपूर्ण रहता है।

IAS Motivational Quotes