By Mahima Sharan04, Mar 2024 02:56 PMjagranjosh.com
मध्यमवर्गीय मूल्य
भले ही अंबानी देश के सबसे अमीर परिवारों में से एक हैं, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को मध्यमवर्गीय मूल्यों के साथ बड़ा किया। एशिया के सबसे अमीर आदमी के बच्चे होने के नाते आप सोच रहे होंगे कि अनंत अंबानी को पॉकेट मनी हजारों रुपये मिलते होंगे।
बचपन से ही पैसों की कीमत को पहचानते हैं
अंबानी परिवार ने बचपन से ही बच्चों को पैसों की कद्र करना सिखाया है। इसलिए अनंत अंबानी को पॉकेट मनी भी कम मिलती थी। उनमें शुरू से ही पैसों की मैनेजमेंट करने का स्किल था।
अनंत अंबानी की आदतें
मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल 1995 को मुंबई में हुआ था। अपार धन और प्रभाव वाले परिवार में पैदा होने के बावजूद, अनंत ने अपनी अनूठी यात्रा के लिए ध्यान आकर्षित किया है।
माता-पिता की इज्जत करना
अनंत अंबानी की एक और खासियत यह है कि वे अपने माता-पिता की बहुत इज्जत करते हैं। वे अपने पेरेंट्स को अपना आईडल मानते हैं और उनके कहे अनुसार ही कार्य करते हैं।
भाई-बहन में प्यार
एक समय के बाद ज्यादातर भाई-बहन के रिश्ते में खटास आने लगती है चाहे वे प्रॉपर्टी को लेकर हो या किसी अन्य कारण से। लेकिन अनंत अंबानी आज भी अपने दोनों बड़े-भाई को अपना लीडर मानते हैं और कोई भी निर्णय लेने से पहले उनसे जरूरी सलाह मश्वरा भी करते हैं।
विनम्र स्वभाव
इतना पैसा होने के बावजूद अनंत अंबानी का स्वभाव बेहद ही विनम्र है। उनका यह स्वभाव ही उन्हें जीवन में उपलब्धियां हासिल करने में मदद करता है। वे सभी को आदर सम्मान देते हैं ,सब की बातों को ध्यानपूर्वक सुन कर जवाब देते हैं।
घमंड न होना
अंबानी एशिया का सबसे अमीर परिवार है बावजूद इसके अनंत अंबानी पैसे या पावर का जरा भी घमंड नहीं है। बच्चों को अनंत अंबानी से यह सीखना चाहिए कि चाहे आप जीवन के किसी भी पड़ाव पर हो, लेकिन कभी भी घमंड न करें।
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा जीवन में बहुत तरक्की करें, तो उन्हें अनंत अंबानी के इन गुणों के बारे में जरूर बताए। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
Top Soft Skills Everyone Should Learn To Transform Their Life