सृष्टि देशमुख का IAS बनने का सफर


By Gaurav Kumar15, Nov 2022 02:49 PMjagranjosh.com

UPSC की परीक्षा सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक है, अगर आप इसकी तैयारी बेहतर ढंग से करें तो आप भी उत्तीर्ण कर सकते हैं।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान सृष्टि को साधारण नौकरी का जीवन नहीं जीना था इसलिए उन्होंने UPSC की तैयारी की।

सृष्टि ने ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल करके& महिला उम्मीदवारों में टॉप किया था।

सृष्टि मानती है कि अगर आपको UPSC की परीक्षा देनी है तो आप नकारात्मक लोगों से दूर रहें। वे आपको& हर समय डिमोटीवेट करते रहेंगे।

इंजीनियरिंग के साथ-साथ UPSC की तैयारी करना सृष्टि के लिए काफी कठिन रहा पर उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी लगन के साथ परीक्षा दी।

अब हाल ही में सृष्टि देशमुख का तबादला मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में उपखंड अधिकारी के पद पर किया गया है।

THANK YOU FOR WATCHING

डेल कार्नेगी के अनमोल वचन