9वीं के बच्चे ने दिखाया कमाल, इंवेंट किया स्मार्ट जूता
By Mahima Sharan09, May 2023 12:52 PMjagranjosh.com
बड़ी खोज
पश्चिम बंगाल के 9वीं कक्षा के छात्र सौविक सेठ की हर तरफ चर्चा हो रही है। सौविक के नन्हें हाथों ने एक बड़ी खोज की है।
पैदा होगी बिजली
इस बच्चे ने बनाया ऐसा स्मार्ट जूता जो बिजली पैदा कर सकता है,आप जितना चलेंगे उतनी ही ज्यादा बिजली पैदा होगी। 2000 एमएएच की बैटरी आसानी से चार्ज हो रही है।
कई पुरस्कार से सम्मानित
पश्चिम बंगाल के हुगली के चंदननगर निवासी कक्षा 9 के छात्र सौविक सेठ को पहले ही कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
चार्जिंग पॉइंट
अब इस छात्र ने स्मार्ट जूते का आविष्कार किया है इससे मोबाइल, जीपीएस ट्रैकिंग से लेकर कैमरे तक सबकुछ चार्ज किया जा सकता है।
जूते में लगा है कैमरा
इस स्मार्ट शू को वेस्ट मटेरियल से बनाया गया है, हालांकि इन जूतों में जीपीएस सिस्टम लगा होता है साथ ही जूता जासूसी कैमरों से लैस हैं।
IIT में पढ़ने का सपना
सौविक की इलेक्ट्रॉनिक्स में रुचि तब शुरू हुई जब वह 5वीं कक्षा में पढ़ रहे थे, जब उन्होंने अपने चाचा को एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर काम करते देखा।
कबाड़ से दिखाया जादू
चाचा की दुकान से फालतू का सामान उठाता था वेस्ट मटेरियल से कॉलिंग बेल से साइकिल बनाई। बाद में एक स्पाई सूट, जिसमें कैमरों के साथ नेविगेशन शामिल था।