CLAT Topper 2025: सक्षम गौतम ने किया टॉप, यहां चेक करें टॉपर लिस्‍ट


By Mahima Sharan10, Dec 2024 01:36 PMjagranjosh.com

क्लैट रिजल्ट

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर CLAT एग्जाम रिजल्ट के साथ-साथ CLAT 2025 टॉपर्स के नामों की जारी कर दी है। CLAT 2025 टॉपर्स लिस्ट के अनुसार, 58 छात्रों ने 99.9% अंक प्राप्त किए हैं जबकि CLAT 2025 UG में हाईएस्ट रिजल्ट 103.5 गया है।

क्लैट टॉपर

CLAT 2025 में सक्षम गौतम  AIR 1 स्थान पर है। यह एक ऐसी उपलब्धि है जो असाधारण कड़ी मेहनत और कमिटमेंट को दर्शाती है।

कौन है सक्षम गौतम

फरीदाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल के सक्षम गौतम ने 116 में से 103.5 अंक प्राप्त करके CLAT 2025 में टॉप किया है। वह बेंगलुरु में नेशनल लॉ स्कूल में कानून की पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं।

कड़ी मेहनत का फल

सक्षम गौतम फरीदाबाद के सेक्टर 29 में रहते हैं। सक्षम में बहुत ही मेहनत कर के यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने इस परीक्षा के लिए दिन-रात पढ़ाई की है और उनका कहना है कि वे इस दौरान सोशल मीडिया से से दूर रहते थे।

अन्य कैंडिडेट

बता दें कि दूसरे स्थान पर अनिरुद्ध पाठक तीसरे स्थान पर यश ज्वाला और चौथे स्थान पर शांतनु द्विवेदी है। इस सभी अभ्यर्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है।

क्लैट एग्जाम में इन छात्रों ने कड़ी मेहनत की है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Quadratic Equations चुटकियों में सॉल्व होगा, फॉलो करें ये टिप्स