इस कॉलेज में मिल गया एडमिशन, तो 100% MBA के बाद मिलेगी नौकरी
By Mahima Sharan28, Mar 2025 10:42 AMjagranjosh.com
मास्टर डिग्री
ग्रेजुएशन के बाद कई सारे छात्रों का झुकाव मास्टर्स डिग्री की ओर बढ़ जाता है। हालांकि ज्यादातर बच्चे एमबीए करना पसंद करते हैं, क्योंकि इसके बाद जॉब के कई दरवाजे खुल जाते हैं। वैसे तो MBA करने वाले छात्रों की पहली पसंद IIM होती है, लेकिन आईआईएम में एडमिशन मिल पाना इतना भी आसान नहीं है, क्योंकि इसके लिए आपको कैट परीक्षा से गुजरना पड़ता है।
कैसे करें एमबीए?
बता दें कि कैट दुनिया के सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है, जिसे पास कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि आप एमबीए नहीं कर सकते हैं। बता दें कि बिना कैट परीक्षा दिए भी आप एमबीए में एडमिशन पा सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे एमबीए कॉलेज के बारे में बताएंगे, जहां से पढ़ने के बाद आपको नौकरी की कोई टेंशन नहीं होगी।
सेंटर फॉर स्टडीज इन रूरल मैनेजमेंट, गुजरात विद्यापीठ
दरअसल हम गुजरात के विद्यापीठ यानी सेंटर फॉर स्टडीज इन रूरल मैनेजमेंट की बात कर रहे हैं। इसकी स्थापना साल 1988 में गांधीनगर, गुजरात में हुई थी। इस इस्टीट्यूट को ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) से मान्यता मिली है।
गुजरात विद्यापीठ कैंपस
गुजरात विद्यापीठ का कैंपस करीब 21 एकड़ तक फैला हुआ है। यहां छात्रों को बेस्ट एजुकेशन और गाइड लाइंस मिलती है। यहां आपको स्कोलरशिप की भी सुविधा मिलती है। इसके साथ ही यहां होस्टल की सुविधा भी मौजूद है।
कैसे मिलता है एडमिशन?
अगर आप इस कॉलेज से एमबीए करना चाहते हैं, तो इसके लिए ग्रेजुएशन में आपके नंबर कम से कम 50 प्रतिशत होने अनिवार्य है। इसके साथ ही लास्ट ईयर के छात्र भी इस कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि एडमिशन पाने के लिए आपको एलिजिबिलिटी एंड एफ्फिसैय टेस्ट फॉर एंट्रेंस एग्जाम से गुजरना पड़ेगा।
प्लेसमेंट रिकॉर्ड
पिछले रिकॉर्ड को देखें, तो सेंटर फॉर स्टडीज इन रूरल मैनेजमेंट से MBA करने वाले छात्रों को आसानी से नौकरी मिल जाती है। वहीं अगर प्लेसमेंट की बात करें तो NGO, CSR, डेवलपमेंट सेक्टर, गवर्नमेंट, सेमी गवर्नमेंट, प्राइवेट सेक्टर और कोऑपरेटिव इंस्टीट्यूट में आसानी से जॉब मिल जाती है।
ये कॉलेज आपकी जिंदगी बदल सकती है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
Scientists Reveal Light Can Act As Supersolid, How Will It Impact Quantum Physics?