जेईई मेन इंटरनेशनललेवल का इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम होता है।इस एग्जाम कोपास करने के बाद गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं
क्यों होती है
परीक्षा जेईईमेन की परीक्षा सरकारी और निजी कॉलेज में स्नातक इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए होती हैं।
चर्चाओं में जईई
आपको बता दें कि इन दिनों जेईई मेन इसलिए चर्चाओं में है क्योकि 6 फरवरी को जेईई मेन सेशन 1 का परिणाम आया था।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी
जेईई मेन के प्रवेश परीक्षा को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा कराया जाता हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी इस एग्जाम को देश भर के विभिन्न केंद्रों में करवाती हैं।
84 संस्थान
जेईई मेन अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद राष्ट्रीय स्तर के 84 संस्थान हैं,जिसमें एडिमन ले सकते हैं।
CFTI कॉलेज
भारत में कई CFTI कॉलेज भी जेईई मेन एग्जाम को स्वीकार करते हैं, ऐसे में CFTI के देश भर में 28 कॉलेजों में भी एडमिशन लिया जा सकता हैं।
NIT और CFTI
के आलवा आप NIT में भी एडमिशन लिया जा सकता हैं। बता दें कि एनआईआईटी के कुल 31 कॉलेज हैं।
IIT
में मौका अगर आप को आईआईटी में एडमिशन लेना है, तो जेईई मेन में शानदार स्कोर साथ ही जेईई एडवांस को भी पास करना होगा।
Thank You For Watching
TNPSC Recruitment 2023 : भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड।