Success Story : जानिए भारती सिंह का 'Laughter Queen' बनने तक का सफर
By Priyanka Pal03, Jul 2023 06:39 PMjagranjosh.com
भारती सिंह -
इंडियन स्टैंडअप कॉमेडियन भारती सिंह ने लाखों लोगों को हंसा - हंसाकर काफी मेहनत से आज बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है।
स्ट्रगल -
भारती ने बहुत छोटी सी उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था जिसके बाद उनकी मां ने ही भाई - बहनों की परवरिश की।
बचपन -
लाफ्टर क्वीन कॉलेज टाइम में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं वह तब शूटर बनना चाहती थी लेकिन परिवार की आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने अपना सपना बीच में ही छोड़ दिया।
टीवी शो -
अपनी दिन - रात की सच्ची मेहनत लगन से उन्होंने रियलिटी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से अपने करियर की शुरूआत की और शो की दूसरी रनरअप भी बनीं।
अब होस्ट करती हैं बड़े शो -
भारती के फैंन्स की तादाद काफी बढ़ चुकी है अब वह इंडियाज गॉट टैलेंट, इंडियाज बेस्ट डांसर, कॉमेडी नाइट्स बचाओ, डांस दीवाने और हुनरबाज जैसे शो होस्ट कर चुकी हैं और चैनल से उन्हें दर्शकों का प्यार मिलता है।
मोटिवेशन -
भारती आज भी बताती है की उन्हें उनकी मां की बातें हमेशा याद रहती हैं जो उन्हें काम पर निकलने के लिए मोटिवेट करती हैं।
भारती अपने इंटरव्यू में बताती हैं -
अगर उनकी मां उन्हें द लाफ्टर चैलेंज के ऑडिशन में जाने के लिए नहीं कहती तो इंडिया को यह भारती सिंह नहीं मिलती।