अंग्रेजी के इन शब्दों का हम रोजाना करते हैं इस्तेमाल, जानें इसके हिंदी


By Mahima Sharan01, Oct 2025 03:35 PMjagranjosh.com

अंग्रेजी के शब्द

अंग्रेजी सीखना कठिन हो सकता है क्योंकि इसमें बहुत मुश्किल शब्द होते हैं। लेकिन, दैनिक तौर पर हम कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जो अंग्रेजी के हैं-

एडमिशन

एडमिशन अंग्रेजी का शब्द है, जिसका मतलब है कही प्रवेश या दाखिला लेना।

बेल्ट

बेल्ट कमर के चारों ओर पहनी जाने वाली एक लेदर की एक पट्टी है। इसे हम बेल्ट ही बोलते हैं, जो कि एक अंग्रेजी का शब्द है।

बेंच

बेंच को हम बचपन से ही बोलते आ रहे हैं। स्कूल, कॉलेज या यहां तक की पार्क में भी हमें बेंच देखने को मिलता है।

हाईट

हाईट किसी व्यक्ति की सिर से पैर तक की माप है, जिसे हिंदी में ऊंचाई कहा जाता है।

मार्केट

मार्केट शब्द का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं, लेकिन मार्केट एक अंग्रेजी शब्द है जिसका अर्थ है बाजार।

अंग्रेजी के ऐसे और भी शब्द हैं, जिसे हम आम बात-चीत के दौरान इस्तेमाल करते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Do You Know: How Long Does Elephant Live