अपना घर छोड़ कहीं दूर रहकर जो स्टूडेंट्स करते हैं कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी उनके लिए यह हैं बेहतरीन तरीके।


By Gaurav Kumar24, Nov 2022 11:28 AMjagranjosh.com

कॉम्पिटिटिव एग्जाम पर भविष्य निर्भर करता है इसलिए इसकी तैयारी के लिए लगन और मेहनत की ज़रूरत होती है।

तैयारी के वक्त सबसे ज्यादा ख्याल आपको अपनी सेहत का रखना है।

एग्जाम फोकस के लिए हमेशा घर में रहकर ही पढ़ाई न करें आप लाइव्रेरी जाकर किताबों को पढ़ सकते हैं।

ज्यादा खर्च किए बगेर भी इंटरनेट और किताबों से बनाए नोट्स से भी परीक्षा की तैयारी हो सकती है।

बुरी संगत में न फंसे अच्छे लोगों को दोस्त बनाएं और ग्रुप स्टडी करें।

माता-पिता से बॉन्डिंग बनाकर रखें ताकि आप अपनी परेशानी उनसे शेयर कर सको।

THANK YOU FOR WATCHING

पूर्णिमा देवी को मिला यूएन से सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार