सकल घरेलू उत्पाद किन देशों में सबसे ज्यादा है?


By Priyanka Pal27, Nov 2024 11:44 AMjagranjosh.com

फोर्ब्स लिस्ट के मुताबिक साल 2024 के हाईस्ट प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद वाले देशों के बारे में जानिए।

लक्ज़मबर्ग

लक्जमबर्ग लागातार दुनिया के सबसे अमीर देशों में शुमार है, जहां प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP सबसे ज्यादा 151,150 डॉलर रहा।

सिंगापुर

हाईस्ट प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद के मामले में सिंगापुर विश्व में दूसरे स्थान पर है, जो 2.6 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर के साथ 148,190 डॉलर पर है।

मकाऊ एसएआर

प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद के मामले में मकाओ विश्व में तीसरे स्थान पर है, जिसका आंकड़ा 130,420 डॉलर है तथा वार्षिक वृद्धि दर सबसे अधिक 10.6 प्रतिशत है।

आयरलैंड

प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद के मामले में आयरलैंड चौथे स्थान पर है, जिसका प्रभावशाली आंकड़ा 127,750 डॉलर है।

कतर

कतर में प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 115,070 डॉलर के साथ दुनिया में 5वें स्थान पर है तथा इसकी वार्षिक वृद्धि दर 1.5 प्रतिशत है।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

7 Tips To Build Healthy Boundaries At Work