कौशल भारत - कुशल भारत कोर्स करने के लिए योग्यता जानें
By Priyanka Pal24, Nov 2023 05:20 PMjagranjosh.com
कोर्स
कौशल भारत - कुशल भारत के अधीन बहुत से स्टूडेंट और उम्मीदवार अपनी स्किल्स को आसानी से उभार सकते हैं।
AI मशीन लर्निेंग इंजीनियर
स्किल इंडिया के इस को डिप्लोमा डिग्री, ग्रेजुएट और डिप्लोमा कर रहे उम्मीदवार कर सकते हैं। इसका ट्रेनिंग पीरियड 180 दिनों का होता है।
एग्रीकल्चर
मृदा एवं जल परीक्षण प्रयोगशाला तकनीशियन इस कोर्स को उम्मीदवार कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं पास कर चुके 360 दिनों का यह कोर्स आसानी से कर सकते हैं।
ग्रीन जॉब्स
ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट उद्यमी में कोर्स करने के लिए डिप्लोमा वाले और अन्य फिल्ड वाले उम्मीदवार 180 दिन में यह कोर्स कर सकते हैं।
ज्वैलरी
स्किल इंडिया द्वारा मेटल सेटर कोर्स उम्मीदवार 360 दिनों में कर सकते हैं।
हाइड्रोकार्बन
इसके अधीन आने वाली कई नौकरियों के लिए आप 360 दिन का डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
आईटी सेक्टर
एआई डेटा वैज्ञानिक, बिजनेस इंटेलिजेंस विश्लेषक, डेटा गुणवत्ता विश्लेषक जैसे ढेरों कोर्स को डिप्लोमा की पढ़ाई, अन्य, स्नातक की पढ़ाई के बाद सीख सकते हैं।
CAT Exam 2023: लास्ट मिनट में ऐसे करें कैट की तैयारी