कम समय में ज्यादा सिलेबस को आसानी से करें पूरा


By Gaurav Kumar17, Nov 2022 10:58 AMjagranjosh.com

छात्रों को अक्सर एग्जाम के दौरान बहुत कम समय में बहुत ज्यादा सिलेबस पूरा करना होता है।

पहले पुराने पेपर और सिलेबस को देखें।

सिलेबस को पूरा करने के लिए टाइम टेबल बनाए ताकि आप हर चैप्टर या टॉपिक को कवर कर सकें।

आसान चैप्टर्स को पहले तैयार करें जिससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा।

पढ़ाई के बीच ज़्यादा ब्रेक न लें और अगर बोर हों तो ग्रुप स्टडी करें इसका सबसे ज़्यादा फायदा होता है l

भरपूर नींद और उचित आहार ले जिससे आपकी एकाग्रता क्षमता पर कोई प्रभाव न पड़े l

THANK YOU FOR WATCHING

Personality Test: Your Favorite Color Reveals These Personality Traits