Crew Star Cast: करीना से लेकर दिलजीत तक, जानिए कौन हैं कितना पढ़ा-लिखा


By Priyanka Pal30, Mar 2024 06:44 PMjagranjosh.com

क्रू

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर कॉमेडी फिल्म क्रू 29 मार्च का सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में दिखाई दे रही स्टार कास्ट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में।

करीना कपूर

बॉलीवुड की वेबो करीना कपूर खान अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उन्हें पढ़ाई में कुछ खास इंट्रस्ट नहीं था। करीना ने स्कूलिंग जमनाबाई नर्सी और देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल से की है। हायर एजुकेशन के लिए उन्होंने मुंबई के मिठीबाई कॉलेज से ड्रापआउट किया है।

तब्बू

सबसे टैलेंटेड एक्‍ट्रेस में से एक हैं तब्बू। 90 दशक की बेहतरीन अदाकारा क्रू में एयरहोस्‍टेस का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने हैदराबाद के एन्‍स हाई स्‍कूल में पढ़ाई की है। इसके बाद तब्‍बू ने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में 2 साल पढ़ाई की है।

कृति सेनन

बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाने वाली अदाकारा ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली से की है। कृति ने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेश में नोएडा से बीटेक किया है। एक्ट्रेस के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है।

दिलजीत दोसांझ

पंजाब के रहने वाले फेमस सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ एक्टिंग के मामले में काफी तेज हैं। उन्होंने लुधियाना में रहकर दसवीं तक की ही पढ़ाई की है। परिवार की आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण उन्हें पढ़ाई को बीच में ही छोड़ना पड़ा।

कपिल शर्मा

अंग्रेजी में कमजोर दिखने वाले कपिल शर्मा ने अपनी स्कूली पढ़ाई अमृतसर के श्रीराम आश्रम सीनियर स्कूल से की है। कपिल ने हिंदू कॉलेज से BA करने के बाद जालंधर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स से अपना ग्रेजुएशन किया है।

फिल्म

फिल्म क्रू में कॉमेडी करते एकसाथ नजर आ रहे को स्टार्स की एजुकेशन काफी अलग और दिलचस्प है। बॉलीवुड में अपना परचम लहराने वाले एक्टर्स का स्ट्रगल काफी सीख देने वाला है।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

बिना कोचिंग के UPSC परीक्षा पास करने वाली अफसर की कहानी