CRPF Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, देखें डिटेल्स


By Mahima Sharan16, Jan 2024 09:52 AMjagranjosh.com

सरकारी नौकरी

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। जिसके मुताबिक सीआरपीएफ में बंपर पदों पर भर्तियां होंगी। यह अभियान जल्द ही शुरू होगा। आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट rect.crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

महत्वपूर्ण तिथि

इस अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू होगी। जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे।

कुल पद

नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कुल 169 पदों पर भर्ती की जाएगी। अभियान के तहत ग्रुप सी में कांस्टेबल के पद भरे जाएंगे। ये भर्तियां खेल कोटा के तहत की जाएंगी।

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा

इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कितनी मिलेगी सैलरी?

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21 हजार 700 रुपये से लेकर 69 हजार 100 रुपये तक वेतन प्रदान किया जाएगा।

आवेदन फीस

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन करने वाले अनारक्षित वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

बच्चे जरूर सीखें ये 10 डार्क साइकोलॉजी माइंड ट्रिक