CUET PG 2023 : आवेदन करने के लिए 5 मई लास्ट डेट
By Priyanka Pal
03, May 2023 10:45 AM
jagranjosh.com
सीयूटी पीजी -
जो भी उम्मीदवार सीयूटी पीजी में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं लेकिन अभी तक आवेदन किया नही है वे 5 मई तक कर सकते हैं।
अंतिम तिथि -
उम्मीदवारों को सीयूटी की ऑनलाइन आधिकारिक साइट cuet.nta.nic.in पर जाकर करना होगा आवेदन।
एग्जाम डेट -
सीयूटी परीक्षा 5 से 12 मई तक आयोजित की जाएगी।
करेक्शन विंडो -
उम्मीदवार एग्जाम के लिए करेक्शन 6 से 8 मई के बीच कर सकते हैं।
ऐसे करें सीयूटी पीजी के लिए आवेदन -
स्टेप 1 उम्मीदवार सबसे पहले सीयूटी की ऑनलाइन साइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2 -
होम पेज पर जाकर आवेदन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें, लॉग इन पेज ओपन होगा।
स्टेप 3 -
फॉर्म फिल करें जरूरी विवरण दर्ज कर एप्लीकेशन फीस जमा करें और साथ ही प्रिंट आउट लेना ना भूले।
American Financier Carl Icahn quotes
Read More