CUET UG एग्जाम की ऐसे करें तैयारी, जरूर मिलेगी सफलता


By Mahima Sharan03, Mar 2024 01:34 PMjagranjosh.com

सीयूइटी टिप्स

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कुछ समय पहले CUET 2023 का शेड्यूल जारी किया था। इसके मुताबिक इस साल की परीक्षा मई से में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा की तैयारी अभ्यर्थियों को बोर्ड परीक्षा के साथ ही करनी होगी।

सबसे पहले पैटर्न को समझें

किसी भी परीक्षा में बैठने से पहले उसके पैटर्न को समझना तैयारी का पहला कदम है। आपको अच्छा संस्थान तभी मिलेगा जब आप अच्छी तैयारी करेंगे और अच्छा स्कोर करेंगे। इसलिए सबसे पहले एनटीए द्वारा जारी सिलेबस देखें। यह पूरी तरह से एनसीईआरटी 12वीं पाठ्यक्रम पर आधारित है।

अपनी प्राथमिकताएं तय करें

सबसे पहले सिलेबस को ठीक से पढ़ें और यह देखने के बाद कि किस यूनिट को कितने अंक दिए गए हैं, प्राथमिकता तय करें और उसी के अनुसार तैयारी करें। अंकों के आधार पर इकाई को प्राथमिकता दें।

एक टाइम टेबल बनाए

अपने समय का सदुपयोग करने के लिए एक टाइम-टेबल बनायें। यह नोट कर लें कि आपको किस क्षेत्र को कितना समय देना है और किस विषय को कब तक पूरा करना है। इससे गति नहीं टूटेगी।

पिछले वर्ष के मॉडल टेस्ट पेपर देखें

इस वर्ष की CUET परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को देखने की सलाह दी जाती है। इससे आपको पता चल जाएगा कि किस इकाई के किस विषय से अधिक प्रश्न पूछे गए हैं।

मॉक टेस्ट

इसके साथ ही खूब सारे सैंपल पेपर पढ़ें और मॉक टेस्ट दें। इसके माध्यम से उम्मीदवारों को अपनी ताकत और कमजोरियों का पता चलता है। उन क्षेत्रों पर अधिक काम करें जहां आप संघर्ष कर रहे हैं।

यह टिप्स आपको CUET UG परीक्षा में अच्छो स्कोर करने में मदद करेंगे। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Top Reasons Why Students Lack Interest In Studies