CUET UG : छात्रों की मांग जामिया में पूर्णरूप से लागू हो CUET
By Priyanka Pal
22, Mar 2023 03:58 PM
jagranjosh.com
स्टूडेंट्स की मांग -
जामिया में छात्र सभी कोर्सिस के लिए CUET अप्लाई करने की मांग कर रहे हैं छात्रों ने बताया विश्वविद्यालय चुनिंदा कोर्सिस में ही प्रवेश दे रहा है।
विश्विद्यालय का फैसला -
जामिया मीलिया इस्लामिया ने CUET को लागू न करने का फैसला किया है।
UGC कार्यवाही -
छात्रों को हो रही समस्यायों के संबंध में तथा छात्रों को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी करने के विषय में यूजीसी चेयरमैन को जानकारी दी है।
संज्ञान -
जामिया द्वारा छात्रों को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी करने का विषय यूजीसी अध्यक्ष के सामने उठाकर इन छात्रों ने इस विषय का संज्ञान लेने की मांग की है।
जामिया में 20 कोर्सिस में एडमिशन-
जामिया मीलिया इस्लामिया ने साल 2023 में CUET द्वारा केवल 20 पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने का फैसला किया है।
जामिया इकाई के अध्यक्ष ने कहा -
सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश दूरदराज और पिछड़े तबके के सभी छात्रों के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के समान अवसर प्रदान करेगा।
हिमालय से निकलने वाली नदियों के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य
Read More