CUET UG 2023 : जानिए कितनी थी बीते साल JNU, Jamia, AMU की Cut Off
By Priyanka Pal
27, Jun 2023 04:10 PM
jagranjosh.com
सीयूईटी -
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2023 की परीक्षएं अब खत्म हो गई हैं लास्ट एग्जाम 23 जून को आयोजित किया गया था।
जेएनयू कटऑफ -
पिछले साल जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की कटऑफ बीए ऑनर्स अरबी 80 - 90%, बीए ऑनर्स चाइनीज के लिए 91 - 94 प्रतिशत थी।
जेएनयू की कोरिया भाषा के लिए -
तो वहीं जेएनयू में कोरियन लैंग्वेज के लिए पिछले साल कटऑफ 87- 91 प्रतिशत हो सकती है।
जामिया -
पिछले साल बीए ऑनर्स अरबी के लिए कट-ऑफ 81.50 और बीकॉम के लिए यह 59.50 फीसदी रहा।
JMI की इन स्ट्रीम में कटऑफ -
बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस - 54.75, बीए एलएलबी 83.75 प्रतिशत, इंग्लिश ऑनर्स - 61.75 कटऑफ गई थी।
अलीगढ़ ( AMU) कटऑफ -
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बीएससी, बीएस और बीकॉम में इस बार कटऑफ 50 प्रतिशत जा सकती है।
AMU रैंक -
लड़कों के लिए बीएससी ऑनर्स के लिए रैंक 1-310 के बीच है तो वहीं लड़कियों के लिए यह 311-620 के बीच है।
2023 में ये हैं सबसे ज्यादा डिमांड वाली नौकरियां
Read More