कलिनरी आर्टिस्ट बनकर भी कमाए जा सकते हैं लाखों, जानें कैसे


By Priyanka Pal29, May 2023 03:30 PMjagranjosh.com

कलिनरी आर्ट्स -

इस कोर्स में खाने को टेस्टी बनाने के साथ - साथ मैनेजमेंट के बारे में सिखाया जाता है।

डिप्लोमा कोर्स -

कलिनरी आर्ट्स में डिप्लोमा कोर्स 1 साल का होता है जिसे कोई भी 12वीं के बाद कर सकता है।

कोर्स -

यह कोर्स फुल और पार्ट टाइम में उपलब्ध है जो कि एक साल के कोर्स में सेमेस्टर को 2 में बांटा गया है।

क्या सिखाया जाता है ?

डिप्लोमा इन कुलिनरी आर्ट्स में फूड की नॉलेज, स्किल्स, क्रिएटिव, कुकिंग स्किल्स, प्रेजेंटेशन, किचन मैनेजमेंट के बारे में सिखाया जाता है।

कोर्स फीस -

इस कोर्स की फीस 55,000 से 10 लाख के बीच हो सकती है जिसमें किचन में काम की प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है।

कोर्स पूरा करने पर -

कोर्स पूरा करने पर बढ़िया रिसोर्ट, होटल आदि में काम करने पर साल में 3 से 6 लाख कमा सकते हैं।

टेक्निक्स -

कलिनरी आर्ट्स में खाना बनाने के साथ - साथ, खाने की तैयारी और उसे प्रजेंट करने के साथ किचन मैनेजमेंट साइंस और टेक्निक्स के बारे में सिखाया जाता है।

पढ़ाई में नहीं लग रहा है मन? ऐसे बनाएं इंट्रेस्टिंग