लाखों में चाहिए सैलरी? आज ही करें संस्कृति मंत्रालय में आवेदन


By Mahima Sharan07, Jun 2024 03:09 PMjagranjosh.com

सरकारी नौकरी

संस्कृति मंत्रालय में नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। अगर आप भी इन पदों से जुड़ी योग्यता रखते हैं तो संस्कृति मंत्रालय में नौकरी पाने का शानदार मौका है।

परिंटेंडेंट आर्कियोलॉजिस्ट

इसके लिए मंत्रालय ने डिप्टी सुपरिंटेंडेंट आर्कियोलॉजिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

संस्कृति मंत्रालय में भर्ती

इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। संस्कृति मंत्रालय की इस भर्ती के जरिए कुल 67 पदों पर बहाली होनी है। अगर आप भी यहां नौकरी करने के इच्छुक हैं तो 13 जून या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अच्छा मासिक वेतन भी दिया जाता है। संस्कृति मंत्रालय में नौकरी पाने की योग्यता भारतीय इतिहास में मास्टर डिग्री, मानव विज्ञान में मास्टर डिग्री है।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 35 साल से 40 साल के बीच में होनी चाहिए।

सैलरी

संस्कृति मंत्रालय की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयनित होने पर मैट्रिक्स के लेवल 10 (56100-177500 रुपये) में वेतन के रूप में भुगतान किया जाएगा।

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बेहद ही सुहावना मौका है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

RO ARO परीक्षा कौन दे सकता है?