छात्रों का डेली रूटीन कैसा होना चाहिए? Sandeep Mheshwari से जानें


By Mahima Sharan03, Jun 2024 02:54 PMjagranjosh.com

 संदीप महेश्वरी

आज के समय में संदीप महेश्वरी एक जानी-मानी हस्ती हैं। बिजनेस पर्सन के साथ-साथ वे एक यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।

मोटिवेशनल स्पीकर

संदीप महेश्वरी की बातें बड़े से लेकर बच्चों को बहुत प्रभावित करती हैं। आज में देशभर के लिए प्रेरणा की श्रोत है।

ऐसे बनाएं अपना शेड्यूल

आज  हम आपको संदीप माहेश्वरी के कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे उन्होंने बताया है एक स्टूडेंट को अपना रूटीन कैसे और किसी प्रकार बनना चाहिए।

डायरी लिखना

संदीप माहेश्वरी के अनुसार हर छात्र को रोजाना एक डायरी लिखनी चाहिए। इस डायरी में उन्हें हर उस चीज का जिक्र करना चाहिए जो उनके साथ पूरे दिन में हुआ है।

अचीवमेंट लिखें

अपनी डायरी में सबसे बड़ी अचीवमेंट लिखें जिसे आपने अब तक के लाइफ में हासिल किया है। यह अचीवमेंट सोने से पहले पढ़े इससे आप अगले दिन नए जोश और ऊर्जा के साथ जागेंगे।

अगले दिन का टारगेट

अपने अगले दिन के टार्गेट को एक पेपर पर उतार दें। इसे तीन हिस्सों में डिवाइड करें। ध्यान रखें जो काम आपको पसंद नहीं हैं, उसे पहले करें। इससे लक्ष्य तक पहुंचने में आपको मदद मिलेगी।

संदीप माहेश्वरी की ये टिप्स आपको बहुत मदद करेंगे। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

How To Communicate Effectively With 5 To 7 Years Old?