काम में सफल होने के लिए धैर्य जरूरी है - दीपिका पादुकोण


By Priyanka Pal25, Feb 2025 06:00 AMjagranjosh.com

बॉलीवुड का जाना - माना चेहरा हैं दीपिका पादुकोण। आज जानिए दीपिका पादुकोण के स्टूडेंट के मोटिवेशनल कोट्स जो आपके अंदर प्रेरणा जगाने का करेंगे काम।

कंट्रोल

दीपिका पादुकोण का कहना है कि उन चीजों पर फोकस करें, जिन पर आपका कंट्रोल है। जैसे मेरी तैयारी है या नहीं।

एन्जॉय कीजिए

लाइफ में क्या करना है ये क्लियर होना चाहिए। आप फेल होंगे, यह सबके साथ होता है, लेकिन एन्जॉय कीजिए।

स्ट्रेस हैंडल करें

स्‍ट्रेस फील होना जीवन का हिस्‍सा है, इसे हम हैंडल कैसे करते हैं, ये मैटर करता है।

ओवरथिंकिंग

दीपिका ने कहा कि स्‍ट्रेस से बचने के लिए अपने आसपास की चीजों को महसूस करें। इससे आप ओवरथिंकिंग से बचे रहेंगे।

पेरेंट्स से बात करना

दीपिका स्कूल स्टूडेंट्स को सुझाव देती हैं कि आपने पूरा दिन स्कूल में क्या किया और आपको कैसा लगा उसके बारे में पेरेंट्स बात जरूर करें।

धैर्य सबसे जरूरी

लगातार प्रयास करना होगा। काम में सफल होने के लिए ही नहीं, जीवन को सार्थक बनाने में स्थिरता और धैर्य सबसे जरूरी हैं।

ऐसे ही मोटिवेशनल कोट्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Top 7 Inspiring Quotes By Prajakta Koli For Young Successful Women