कोचिंग हादसे में पूर्व IAS तनु जैन और ओझा सर ने कही ये बड़ी बात


By Mahima Sharan31, Jul 2024 05:46 PMjagranjosh.com

दिल्ली कोचिंग सेंटर

दिल्ली के राजेंद्र नगर आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे ने पूरे देश को झिंझोड़ दिया है। पिछले हफ्ते दिल्ली में हुई बारिश के कारण एक कोचिंग सेंटर में पानी का सैलाब आ गया जिसमें 3 यूपीएससी कैंडिडेट्स ने अपनी जान गवा दी।

लापरवाही के कारण गई बच्चों की जान

सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि दिल्ली एमसीडी और ट्यूशन इंस्टीट्यूट की लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद देशभर के युवा प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश दिखा रहे हैं।

लोगों में दिख रहा है आक्रोष

कोचिंग सेंटर मामले में अब पूर्व आईएएस डॉ. तनु जैन  और ओझा सर ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस मामले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आइए जानते हैं सरकार से किन चीजों की मांग की गई हैं

कौन है तन्नु जैन

आईएएस डॉ. तनु जैन 2015 बैच की आईएएस अधिकारी रह चुकी है। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 648 रैंक हासिल की थी। उन्होंने अपने शुरूआती दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि हम सभी कभी उसी जगह पर खड़े थे, जहां आज वे तीन मासूम बच्चे थे। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी लापरवाही के कारण यह हादसा हम में से किसी के साथ भी हो सकता था। यह एक दिल दहला देने वाली घटना है।

ओझा सर ने तोड़ी चुप्पी

अवध ओझा सर को हर कोई जानता है वे सिविल एग्जाम की तैयारी करते है। ओल्ड राजेंद्र नगर आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे पर अवध ओझा सर ने सख्त कानून की मांग की है।

सील हो प्रॉपर्टी

अवध ओझा सर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि संस्थान में यह हादसा कोई नई बात नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की जिनती गलतियों के कारण यह हादसा हुआ है। साथ ही उन्होंने इन संस्थानों को आजीवन सील करने की मांग की है।

दिल्ली कोचिंग में हुए हादसे ने सभी को झिंझोड़ दिया है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Study Tips: एक घंटे में 1 चैप्टर इन बेहतरीन टिप्स से होगा खत्म