Arbaaj


By Arbaaj Khan09, Feb 2023 01:03 PMjagranjosh.com

दिल्ली में नर्सरी के बच्चों के एडमिशन की दूसरी लिस्ट जारी हो चुकी हैं। कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप लिस्ट को चेक कर सकते हैं।

दूसरी लिस्ट&दिल्ली नर्सरी एडमिशन की दूसरी लिस्ट&6&फरवरी को आधिकारिक वेबसाइट जारी हो चुकी हैं।

ऐसे करें चेक&नर्सरी के एडमिशन की दूसरी लिस्ट देखने के लिए आपको आधिकारिक साइट&www.edudel.nic.in&पर जाना होगा।

स्कूल से संपर्क&अभिभावक वेबसाइट के अलावा स्कूल में जाकर कर भी नर्सरी एडमिशन से जुड़ी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।

पहली लिस्ट&नर्सरी के एडमिशन की पहली लिस्ट&20&फरवरी को रिलीज हुई थी। जिसके बाद आप दूसरी लिस्ट को भी जारी कर दिया गया हैं।

कंप्यूटराइज्ड&ड्रा& बता दें कि एडमिशन कंप्यूटराइज्ड&ड्रा&के तहत किया जाएगा,&कंप्यूटराइज्ड&ड्रा&&की प्रक्रिया&3&मार्च तक चलेगी।

प्रिंट आउट&अभिभावक को बता दें कि भविष्य के लिए प्रिंट आउट को जरूर निकल लें।

Thank You For wacthing

Know 6 Myths About Career in Design