धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल बना दुनिया का बेस्ट स्कूल


By Mahima Sharan27, Feb 2024 01:40 PMjagranjosh.com

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल

मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के बारे में कौन नहीं जानता। इस स्कूल से देश के कई सारे नामी-गिरामी हस्ती पढ़कर निकले हैं। भारत के कई सारे बड़े बिजनेस मैन और फिल्म स्टार वहां से पढ़े हैं।

बेस्ट स्कूल का खिताब

मुंबई में स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को दुनिया के बेस्ट स्कूल के खिताब से भी नवाजा गया है। इस स्कूल की लोकप्रियता इतनी है कि यहां आज भी देश के कई नामी हस्तियों के बच्चे इस स्कूल में पढ़ रहे हैं।

बेस्ट आईबी स्कूल

वैसे तो इस स्कूल के नाम पर पहले की कई उपलब्धियां थी, लेकिन अब एक और उपलब्धि जुड़ गई है। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल को हाल में ही दुनिया के बेस्ट आईबी स्कूल का अवार्ड भी मिला है।

कई छात्रों ने किया टॉप

बता दें धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल के 11 विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल बैकलॉरिएट डिप्लोमा प्रोग्राम में टॉप किया है। इस सभी छात्रों को 45 स्कोर मिला है।

बहुत कम बच्चे करते है अच्छा स्कोर

इस एग्जाम में फुल मार्क्स स्कोर करना बेहद ही मुश्किल है। हर साल 1 परसेंट से भी कम बच्चे इस परीक्षा में पास हो पाते हैं। एग्जाम में 6 विषय होते हैं जिसमें अधिकतम 45 अंक स्कोर करना होता है। इसके अलावा एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के 3 पॉइंट एक्स्ट्रा मिलते हैं।

डिप्लोमा के लिए कितने अंक है जरूरी

इंटरनेशनल बैकलॉरिएट डिप्लोमा प्रोग्राम में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 24 अंक प्राप्त करने होते हैं। एवरेज अगर देखा जाए तो एक परसेंट से कम को ये स्कोर एनुअली मिल पाता है।

कैसा रहा इस बार के रिजल्ट

डीएआईएस मुंबई से इस बार कुल 106 छात्रों में हिस्सा लिया था। जिसमें 10 परसेंट से ज्यादा बच्चे टॉपर बने। यूक के किंग्स कॉलेज स्कूल दूसरा स्थान पर है। यहां से सात टॉपर निकले हैं। तीसरे स्थान पर चीन है जहां से 6 स्टूडेंट्स ने अच्छा स्कोर किया है।

अन्य देशों को पछाड़ कर धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल दुनिया का बेस्ट आईबी स्कूल बन चुका है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Top 7 Moral Story Books Parents Should Read To Their Kids