धीरूभाई अंबानी स्कूल में KG की फीस कितनी है?


By Priyanka Pal01, May 2024 06:46 AMjagranjosh.com

देश के टॉप और सबसे महंगे स्कूलों की लिस्ट में शुमार धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में स्टार किड्स अपनी एजुकेशन पूरी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर कितनी है यहां के KG क्लास की फीस ?

स्कूल

पढ़ाई के साथ - साथ ओवर ऑल ग्रोथ के लिए मशहूर धीरूभाई अंबानी स्कूल मुंबई में स्थित है। इसकी गिनती देश के महंगे स्कूलों में की जाती है।

फीस

क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं, आखिर कितनी है यहां KG की फीस? तो आज हम बताते हैं धीरूभाई अंबानी स्कूल में KG की फीस मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1,400,000 रुपये है।

एफिलेट

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन। कैम्ब्रिज एसेस्टमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन और आईबी इंटरनेशनल बैकलॉरेट बोर्ड से एफिलेटेड है।

अन्य फीस स्ट्रक्चर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फीस स्ट्रक्चर की बात करें तो, एप्लीकेशन फीस 5000 रुपये है, एनुअल फीस 1,70,000 रुपये है। LKG से क्लास 7 तक फीस 1,70,000 रुपये है। क्लास 8 से 10 की आईसीएसई की एनुअल फीस 1,85,000 रुपये है। तो वहीं क्लास 8 से 10 की आईजीसीएसई की एनुअल फीस 5.9 लाख रुपये है।

12वीं की फीस

अगर हम क्लास 12 की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां फीस 2,000,000 रुपये है।

एजुकेशन

वर्ल्ड क्लास एजुकेशन यहां दी जाती है। यहां सेलिब्रिटी के बच्चों से लेकर देश के रहीस लोगों के बच्चे शिक्षा लेते हैं।

सुविधाएं

इस स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को बहुत सारी फैसिलिटी मिलती हैं जिनमें बच्चे अपनी रुचि के मुताबिक इनरोल करा सकते हैं। आर्चरी से लेकर हैंडबॉल और शूटिंग, योगा तक कोई भी स्पोर्ट एजुकेशन फैसिलिटीज सभी यहां मौजूद हैं।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

OPEC Fund Internship: इस इंटर्नशिप से स्टूडेंट्स को मिलेंगे 7 फायदे