रक्षा बंधन और भाईदूज में क्या है अंतर


By Gaurav Kumar26, Oct 2022 12:03 PMjagranjosh.com

यह &दोनों त्यौहार भाई-बहन के प्रेम और स्नेह से संबंधित है

लेकिन फिर भी इन दोनों त्योहारों में कुछ अंतर है.

रक्षा बंधन श्रावण महीने में मनाया जाता है.

जबकि भाईदूज कार्तिक शुक्ल की द्वितीय को मनाया जाता है.

रक्षा बंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है .

जबकि भाईदूज पर बहन सिर्फ अपने भाई को टीका लगाकर आरती उतारती है.

रक्षा बंधन पर भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है.

जबकि भाईदूज पर बहन अपने भाई की रक्षा और लंबी उम्र की कामना करती है.

Thank you for watching

T-20 world cup winners