12वीं कक्षा के बाद इन टिप्स से करें करियर सिलेक्शन
By Gaurav Kumar
14, Nov 2022 01:56 PM
jagranjosh.com
बहुत सीमा तक 12वीं कक्षा के बाद जो कोर्स हम करते हैं वह हमारा भविष्य तय करता है.
लेकिन सही रास्ता चुनना इतना आसान नहीं होता अक्सर छात्र भटक जाते हैं.
12वीं कक्षा के बाद बेस्ट करियर चुनने के लिए इन टिप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.
&&अपनी रुचि ढूंढेंअपने काम में बेस्ट बनने के लिए यह जानना ज़रूरी है की आपकी रुचि किसमें हैं तब ही आप पूरे दिल से मेहनत कर पाएंगे.
&&रिसर्च करेंजिस करियर ऑप्शन में आपकी रुचि है उसके फायदे व नुकसान के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है जिसके लिए रिसर्च करनी चाहिए.
&&&सलाह लेंबिना सलाह के इतना बड़ा फैसला करना ठीक नहीं इसलिए शिक्षक व परिवार के साथ &एक बार डिस्कस करना बहुत ज़रूरी है.
&&प्रभाव से बचेकिसी भी करियर की महज़ चमक-धमक से प्रभावित न हो बल्कि गहन अध्ययन कर मूलभूत बातों को भी जानने का प्रयास करें.
&&&लिस्ट बनाएंसिर्फ एक करियर ऑप्शन के पीछे न भागे बल्कि कुछ की लिस्ट बना लें और उनकी तुलना अवश्य करें.
Thank you for watching
7 Motivational quotes of RabindraNath Tagore
Read More