एक साथ दो फुल टाइम डिग्री कोर्सेज़ करने के तरीके
By Gaurav Kumar
15, Nov 2022 01:49 PM
jagranjosh.com
कुछ समय पहले तक छात्रों के लिए एक साथ दो फुल टाइम डिग्री कोर्स करना मुमकिन नहीं था.
लेकिन UGC की नई गाइडलाइन्स ने इसे मुमकिन बनाया है.
अगर आप भी एक साथ दो डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो इस प्रकार कर सकते हैं.
&छात्र एक डिग्री कोर्स में ऑनलाइन और दूसरे में ऑफलाइन एडमिशन ले सकते हैं.
और यदि छात्र एक समय पर दो फुल टाइम रेगुलर कोर्स करना चाहते हैं तो वह भी मुमकिन है.
लेकिन इसके लिए एक शर्त है की दोनों कोर्सेज़ की क्लास टाइमिंग अलग-अलग होनी चाहिए.
दो डिग्री एक साथ करने के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है लेकिन दोनों प्रोग्राम कोर्डिनेटर को बताना ज़रूरी है.
आसानी के लिए छात्र एक डिग्री रेगुलर और दूसरी के लिए डिस्टेंस मोड में भी एडमिशन ले सकते हैं
Thank you for watching
What does Your Lip Shape say About Your Personality?
Read More