1 जनवरी की जगह फाइनेंशियल ईयर 1 अप्रैल से क्यों शुरू होता है?


By Mahima Sharan01, Apr 2025 02:53 PMjagranjosh.com

फाइनेंशियल ईयर

1 जनवरी को हम सभी बड़े ही धूम-धाम के साथ नए साल का स्वागत करते हैं। इसके बाद से ही हम नए वर्ष में एंट्री ले लेते हैं। साल और तारीख दोनों ही बदल जाते हैं। क्या आपने कभी से सोचा है कि जब साल की शुरुआत 1 जनवरी को होती है, तो फाइनेंशियल ईयर 1 अप्रैल से क्यों शुरू होता है?

2 तरह के कैलेंडर

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि ज्यादातर देशों में 2 तरह के कैलेंडर होते हैं। वहीं, भारत भी दोनों ही कैलेंडर को फॉलो करता है, जिसमें पहला सामान्य कैलेंडर वर्ष होता है जो कि 1 जनवरी से शुरू कर 31 दिसंबर को खत्म होता है और दूसरा कैलेंडर फाइनेंशियल ईयर कहलाता है, जो कि 1 अप्रैल से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म होता है।

तैयार होती है पूरे साल की अकाउंटिंग

जैसा कि नाम से ही समझ में आता है कि फाइनेंशियल ईयर में लोगों के इनकम और एक्सपेंडिचर की पूरी अकाउंटिंग तैयार की जाती है। यही कारण है कि 31 मार्च कई तरह की प्लानिंग, टैक्स पेमेंट और ITR जैसे कामों को पूरा करने का आखिरी दिन होता है। लेकिन, क्या आप यह जानते हैं कि फाइनेंशियल मैनेजमेंट के लिए 1 अप्रैल ही क्यों चुना गया?  

भारतीय फसल चक्र के साथ रिश्ता

भारत में फाइनेंशियल ईयर 1 अप्रैल से शुरू होता है और अगले साल की 31 मार्च तक चलता है, यह टाइम शेड्यूल मोटे तौर पर देश के कई हिस्सों में फसल चक्र के अनुसार होता है। भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्वपूर्ण स्थान रहा है, जहां जहां दो-तिहाई आबादी कृषि पर ही निर्भर होती है। फरवरी और मार्च के महीने में खेतों की कटाई होती है, जिसके बाद मुनाफे का पूरा लेखा तैयार किया जाता है। जिसके बाद ही यह तय किया जाता है कि सरकार की रेवन्यू कितनी बढ़ने या घटने वाली है

अभी भी माने जा रहे हैं ब्रिटिश नियम

1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने के पीछे सबसे बड़ा हाथ ब्रिटिश सरकार है। भारत पर जब अंग्रेजों का राज था, तब उन्होंने अपनी सुविधा के अनुसार 1 अप्रैल को अकाउंटिंग ईयर शुरू किया था और आजादी के बाद भी भारत ने इस नियम को जारी रखा।

दिसंबर में मिलता था कम समय

भारत में अक्टूबर से नंबर के आखिरी तर त्योहारों का जश्न चारों ओर फैला होता है, जिसके कारण बाजार में डिमांड और सप्लाई भी जोरों से चलती है। यही कारण है कि दिसंबर में पूरे साल का वृत्तीय निकल पाने का पूरा समय नहीं मिल पाता था।

हिंदू कैलेंडर के पहले महीने की शुरुआत भी अप्रैल में होती है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

अनानास का सबसे बड़ा निर्यातक कौन सा देश है?