क्या फास्ट चार्जिंग से बैटरी की लाइफ कम हो जाती है?
By Mahima Sharan20, Aug 2024 01:46 PMjagranjosh.com
स्मार्टफोन का इस्तेमाल
आज के समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं। ऐसे में फोन की कीमत हजारों में हो या लाखों में वे बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो रहे हैं।
चार्जर
ऐसे में कई लोग अपने फोन को फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज करना पसंद करते हैं। ऐसे में डिस्चार्ज हुआ फोन मिनटों में चार्ज हो जाता है, लेकिन क्या इससे आपके फोन की बैटरी पर कोई असर पड़ता है।
फास्ट चार्जर से क्या असर पड़ता है?
अगर आपके मन में भी यह सवाल है, तो आज हम आपको बताएंगे कि फास्ट चार्जिंग की मदद से फोन की बैटरी चार्ज करना कितना सुरक्षित है।
कैसे काम करता है फास्ट चार्जर?
फास्ट चार्जिंग में चार्जिंग करंट को बढ़ाया जाता है, जिससे बैटरी तेजी से चार्ज होती है। कई स्मार्टफोन निर्माता अब अपने फोन के साथ 30W, 50W, 65W या इससे भी ज्यादा पावर के चार्जर देते हैं, जिससे फोन मिनटों में 50% या उससे ज्यादा चार्ज हो जाता है। लेकिन इस प्रक्रिया में बैटरी के सेल्स पर ज्यादा दबाव पड़ता है।
क्या फास्ट चार्जर के नुकसान
फास्ट चार्जर की बात करें तो जी हां, यह आपके फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है। इस प्रक्रिया में बैटरी पर काफी दबाव पड़ता है। जिसे फोन कई बार सहन नहीं कर पाता। इससे बैटरी का तापमान काफी बढ़ जाता है।
फास्ट चार्जिंग के नुकसान
फास्ट चार्जर के इस्तेमाल से फोन पर जोर पड़ता है, जिससे बैटरी की लाइफ कम हो जाती है।
ओवरहीटिंग
ज्यादा करंट पास करने के कारण इन फोन में ओवरहीटिंग का खतरा होता है। जिससे आगे चलकर गर्मियों में फोन के फटने की संभावना बढ़ जाती है।
कही आप भी को नहीं इस्तेमाल कर रहे फास्ट चार्जर? शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
NH44: Top 6 Facts About The India’s Longest National Highway