डोनाल्ड ट्रंप की ये बातें आपको सिखाएंगी जीवन जीने का सबक


By Mahima Sharan29, Jul 2024 05:42 PMjagranjosh.com

ट्रंप की मोटिवेशनल सलाह

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युवाओं को हमेशा लड़ने की सलाह देते हैं। उनका मानना है कि किसी को जीवन से हार नहीं माननी चाहिए। आज आपका मनोबल बढ़ाने के लिए हम ट्रंप की कुछ मोटिवेशनल बातें लेकर आएं हैं।

आलोचना

याद रखें जीवन में आपको कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है। कुछ बेहतर पाने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है। जब आप अपनी लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ेंगे तब बहुत से लोग आपकी आलोचना करेंगे। इसलिए दूसरों की बातों पर ध्यान देने से बेहतर है खुद पर विश्वास रखें।

परिश्रम

दुनिया में आगे बढ़ो और अपनी उम्मीदों और सपनों को कार्रवाई में बदलो। केवल सोचने से सपने पूरे नहीं होते इसके लिए आपको खुद को परिश्रम की आग में जलाने की जरूरत है।

आपका विजन

भविष्य सपने देखने वालों का है, आलोचकों का नहीं। भविष्य उन लोगों का है जो अपने दिल की सुनते हैं, चाहे आलोचक कुछ भी कहें, क्योंकि वे वास्तव में अपने विजन में विश्वास करते हैं।

हार न माने

कभी भी हार मत मानो। आपके जीवन में ऐसे समय आएंगे जब आप हार मान लेना चाहेंगे। मन में जब भी नेगेटिव विचार आगे तब सोते आप सफल होने जा रहे हैं। जब अपने बारे में अच्छा सोचेंगे, तब आपके हौसले बुलंद होंगे।

सफलता का फार्मूला

ट्रंप का कहना है कि अगर आप वास्तव में सफल होना चाहते हैं, तो उसका बस एक मात्र फॉर्मूला है हार न मानना। असफलता का मतलब होता है दोबारा प्रयास करना।

ट्रंप की ये बातें आपका मनोबल बढ़ाएंगी। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ 

Check Out Quotes By PV Sindhu Quotes On Determination