इस नजरिए से समाज को देखते हैं बाबा साहेब अंबेडकर


By Priyanka Pal14, Apr 2023 12:34 PMjagranjosh.com

बाबा साहिब अम्बेडकर -

भारत में हर साल भीम राव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल को समानता दिवस के रूप में मनाई जाती है। आगे पढ़िए उनके विचार -

मानव का लक्ष्य -

बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए ।

धर्म -

धर्म मनुष्य के लिए है न कि मनुष्य धर्म के लिए ।

मनुष्य नश्वर है, उसी तरह विचार भी नश्वर हैं -

एक विचार को प्रचार-प्रसार की जरूरत होती है, जैसे कि एक पौधे को पानी की, नहीं तो दोनों मुरझाकर मर जाते हैं।

धर्म क्या सिखाता है ?

मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सिखाता है।

प्रगति -

मैं एक समुदाय की प्रगति को उस डिग्री से मापता हूं जो महिलाओं ने हासिल की है।

इतिहास -

वे इतिहास नहीं बना सकते जो इतिहास को भूल जाते हैं।

होटल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए यहां कर सकते हैं आवेदन