विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कैसे रुक सकता है NEET पेपर लीक मामला
By Mahima Sharan26, Jul 2024 12:30 PMjagranjosh.com
नीट पेपर लीक मामला
बीते कुछ समय से एनटीए बेहद ही चर्चा में है। दरअसल नीट एग्जाम में इस साल पेपर लीक का मामला बहुत ही उछल है। इसी मामले में आईएएस स्टूडेंट्स के मेंटोर विकास दिव्यकृति ने बताया है कि एनटीए किस तरह से पेपर लीक मामले से बच सकता है।
रखें 4 पेपर सेट
परीक्षा में एक या सेट पेपर बनाने से बेहतर है एनटीए कम से कम चार सेट पेपर बनाए। ऐसा करने से लीक होने के मामले कम होंगे। इससे साथ ही एनटीए को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि जो अधिकारी पेपर बना रहे हैं उन्हें कम से कम 10 एक्स्ट्रा सवाल देने को कहा जाए, ताकि उनको भी न पता चले की परीक्षा में कौन से सवाल आ रहे हैं।
डीएम और एसडीएम की जिम्मेदारी
हर एरिया के डीएम और एसडीएम की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि जिला प्रशासन अलर्ट रहे, ताकि परीक्षा में होनी वाली किसी भी लापरवाही या गलती से बचा जा सकें।
प्राइवेट एग्जाम सेंटर में न पड़े सेंटर
डॉ विकास दिव्यकृति का मानना है कि परीक्षा का सेंटर कभी भी प्राइवेट स्कूल में न पड़ें, क्योंकि उनके अनुसार प्राइवेट सेंटर ही पेपर लीक मामले का केंद्र है।
CISF को दें पेपर की जिम्मेदारी
पेपर पहुंचाने की जिम्मेदारी एसबीआई की होती है, लेकिन विकास सर का मानना है कि इस मामले में सीआईएसएफ को शामिल करना भी बेहद जरूरी है।
पेपर लीक माफिया के खिलाफ एक्शन
पेपर लीक मामले में सख्त कदम उठाना बेहद ही जरूरी है। जब एनटीए इन माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाना शुरू कर देगा, तब खुद ब खुद पेपर लीक का मामला कम होने लगेगा।
विकास सर की ये बातें पेपर लीक मामले से बचने का तरीका है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
Check Out Abhinav Bindra’s Impressive Educational Qualifications