डीयू जल्द करेगा 5 साल का LLB प्रोग्राम शुरू
By Priyanka Pal
05, Aug 2023 02:15 PM
jagranjosh.com
दिल्ली यूनिवर्सिटी -
डीयू क्लैट यूजी परिणामों के माध्यम से 5 साल एलएलबी कार्यक्रम की पेशकश करेगा।
बैट काउंसिल ऑफ इंडिया -
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीए एलएलबी ऑनर्स और बीबीए एलएलबी होम्स प्रोग्राम के लिए 60-60 सीटों को मंजूरी दे दी गई है।
रजिस्ट्रेशन -
दिल्ली यूनिवर्सिटी फैकल्टी ऑफ लॉ जल्द ही 5 साल एलएलबी कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा।
क्लैट परीक्षा -
प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को CLAT 2023 परीक्षा पास करना आवश्यक है।
मंजूरी -
दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद और अकादमिक परिषद ने बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कार्यक्रम शुरू करने को मंजूरी दे दी है।
तीन विषय -
बीए एलएलबी 5 वर्षीय कानूनी पाठ्यक्रमों के साथ-साथ अन्य तीन विषयों में भी प्रोग्राम पेश किया जाएगा।
कानून -
दिल्ली विश्विद्यालय तीन वर्षीय एलएलबी और एलएलएम फुल टाइम और पार्ट टाइम और एक पीएचडी लॉ प्रोग्राम पेश करने वाला है।
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट यहां से कर सकेंगे चेक
Read More