यह है DU में स्कॉलरशिप में आवेदन करने की लास्ट डेट
By Priyanka Pal
04, Jan 2024 03:42 PM
jagranjosh.com
डीयू
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से डीन स्टूडेंट वेल्फेयर ऑफिस ने फाइनेंशियस सपोर्ट स्कीम की घोषणा की है।
किन्हें मिलेगा लाभ
फाइनेंशियस सपोर्ट स्कीम 2023-24 की घोषणा उनके लिए की गई है, जिनकी पारिवारिक सालाना आय 8 लाख रुपये से कम है।
लास्ट डेट
इस स्कोलरशिप में आवेदन करने की लास्ट डेट 10 जनवरी 2024 शाम 5 बजे तक तय कि गई है।
फीस में छूट
जिन स्टूडेंट की आय सालाना 4 लाख रुपये से कम या उसके बराबर है, उनके लिए 100 फीसदी फीस में छूट दी जाएगी।
सालाना कम आए
जिन लोगों की पारिवारिक आय सालाना 4 से 8 लाख रुपये के बीच है, उन्हें 50 फीसदी की फीस माफी दी जाएगी।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
ओबीसी-एनसीएल सर्टिफिकेट या फैमिली इनकम सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी।
सेल्फ अटेस्टेड
सबसे लास्ट में पास किए गए लेटेस्ट एग्जाम सेल्फ अटेस्टेड कॉपी। बाकि जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है।
फीस में छूट
फीस माफी में एग्जाम फीस और हॉस्टल फीस को छोड़कर दिल्ली यूनिवर्सिटी में भुगतान किए गए फीस के सभी पार्ट शामिल हैं।
Know Amala Paul’s Impressive Educational Qualifications And Career
Read More