DU UG 2023 : दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी की पहली मेरिट लिस्ट जारी


By Priyanka Pal01, Aug 2023 05:03 PMjagranjosh.com

डीयू यूजी रिजल्ट -

दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज शाम 5 बजे सीयूईटी यूजी परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है।

मेरिट लिस्ट -

उम्मीदवार डीयू यूजी प्रथम आवंटन सूची 2023 को शाम 5 बजे के बाद प्रवेश.uod.ac पर देख सकते हैं।

लास्ट डेट -

सीएसएएस राउंड 1 के तहत आवंटित सीटों को स्वीकार करने की अंतिम तिथि 4 अगस्त (शाम 4:59 बजे) है।

फीस -

पहली लिस्ट में सीट रिजर्व कराने के लिए शुल्क भुगतान के लिए लास्ट डेट 6 अगस्त शाम 4:59 बजे तक का समय है।

राउंड 2

सीएसएएस राउंड 2 के लिए रिक्त सीटों की संख्या 5 पर प्रदर्शित की जाएगी।

डीयू यूजी पहली आवंटन सूची

उम्मीदवारों को अपनी सीट स्वीकार करनी होगी और ऐसा करने की अंतिम तिथि 4 अगस्त, शाम 4:59 बजे है।

किस कॉलेज को मिले सबसे ज्यादा आवेदन?

1,61,533 उम्मीदवारों ने अपने प्राथमिकता फॉर्म में किरोड़ीमल कॉलेज को चुना।

अन्य श्रेणी -

इसके बाद 1,58,548 आवेदनों के साथ हिंदू कॉलेज, हंसराज कॉलेज (1,57,162) और रामजस कॉलेज (1,56,068) का स्थान रहा।

इस वर्ष सीटों की संख्या -

इस साल, डीयू 68 कॉलेजों में 78 स्नातक कार्यक्रमों में स्नातक स्तर पर 71,000 सीटों पर प्रवेश की पेशकश कर रहा है।

Best Books for CAT Preparation 2023