व्यक्तित्व परीक्षण : कानों की शेप से पहचान सकते हैं व्यक्तित्व


By Priyanka Pal13, Jul 2023 05:45 PMjagranjosh.com

व्यक्तित्व परिक्षण -

क्या आपको पता है ? कि आप लोगों के कान की शेप से उनके व्यवहार, भाव, कमजोरियां, ताकत यहां तक की बोलचाल के सलीके का भी पता लगा सकते हैं, जानिए कैसे -

बड़े कान वाले लोग -

जिन लोगों के कान बड़े होते हैं वे काफी शांत, स्थिर होते हैं और सबसे बड़ी बात ये लोग किसी भी सिचुएशन में तनावग्रस्त नहीं होते।

छोटे कान वाले लोग -

जिनके कानों का साइज़ छोटा होता है वे लोग शर्मील, इंट्रोवर्ट और इन्हें दूसरों से घुलने - मिलने में थोड़ा समय लगता है, सबसे अच्छी बात ऐसे लोग discipline में रहना पसंद करते हैं।

इयरलोब वाले लोग -

ऐसे लोग समझदार, मददगार, वफादार, भरोसेमंद होते हैं और सबसे अच्छी बात ये लोग दूसरे जब भी मुसीबत में होते हैं तो हमेशा मदद के लिए तैयार हो जाते हैं।

प्वाइंट इयर -

यह लोग बहुत सहज, किसी भी परिस्थिती में खुद को ढालने वाले, काफी क्रिएटिव और सबसे बड़ी खासियत ऐसे लोग हमेशा मोटिवेट रहते हैं।

राउंड इयर शेप -

जिन लोगों के कान का आकार गोल होता है वे बहुत ही जिम्मेदार, ईमानदार और ऐसे लोग सलाह - मशविरा देने में काफी अच्छे होते हैं।

स्क्वायर शेप -

वर्गाकार कान वाले लोग बहुत ही सिंपल लाइफ जीना पसंद करते हैं, जानवरों से लगाव रखने वाले और बहुत ही डाउन टू अर्थ होते हैं।

GK: इन सवालों से बूस्ट करें बच्चों का दिमाग