अब CA बनने की है आपकी बारी, सिर्फ इन सिंपल टिप्स से करें तैयारी


By Priyanka Pal10, Oct 2023 04:39 PMjagranjosh.com

सीए प्रिपरेशन टिप्स -

CA (Chartered Accountant) की तैयारी करने के लिए आपको सच्ची लगन, मेहनत के साथ बस ये कुछ सिंपल टिप्स अपनाने की जरूरत है जो आपकी तैयारी के समय काम आएंगी।

सिलेबस समझें -

पहले तो CA course के तीन levels - CA Foundation, CA Intermediate और CA Final के सिलेबस को अच्छे से समझें।

सही स्टडी मटेरियल -

ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) द्वारा प्रदान की गई स्टडी मटेरियल को अच्छे से पढ़ें।

टाइम टेबल -

दिन के किस समय पढ़ाई करनी है और कितनी देर तक, उसका टाइम टेबल तैयार करें।

टेस्ट पेपर्स -

पिछले सालों के प्रश्न पत्र और मॉक पेपर्स हल करें, इससे आपको बहुत मदद मिलेगी।

समझने की कोशिश

सिर्फ रटने की बजाय समझने की कोशिश करें क्योकि ये परीक्षा सिर्फ आपकी प्रैक्टिस मांगती है।

ट्यूटर या कोचिंग -

यदि आवश्यक हो, तो कोचिंग क्लासेस ज्वाइन करें क्योंकि कुछ तैयारियां घर में नहीं हो सकती इसके लिए कुछ संस्थान ठीक रहते हैं।

ग्रुप स्टडी -

दोस्तों के साथ ग्रुप में पढ़ाई करने से डाउट्स क्लीयर होते हैं और नई तकनीकें सीखने को मिलती हैं।

खुद का टेस्ट लेते रहें -

अपनी प्रगति की समीक्षा करते रहें और कहीं कोई विषय पीछे तो नहीं रह गया उसे पहचानें।

डाउट्स हमेशा क्लियर करें -

पढ़ाई के दौरान आप अपने डाउट्स हमेशा क्लियर करें चाहे वे टीचर से हो या खुद से उन्हें नज़र अंदाज बिल्कुल भी ना करें।

भारत के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर जिनके विचार बदल देंगे तकदीर