ये आसान टिप्स आपके बच्चे को पढ़ाई में बनाएंगे तेज


By Mahima Sharan05, Jun 2023 05:07 PMjagranjosh.com

नकारात्मक प्रभाव

आप शायद ऐसे कई लोगों को जानते होंगे जो अक्सर अपने बच्चों की तुलना दूसरों के बच्चों से करते हैं, लेकिन ऐसा करने से बच्चों पर बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

बच्चों की क्षमताएं

हर बच्चा अलग होता है और उनकी क्षमताएं भी एक दूसरे से अलग होती हैं शुरुआती दौर में कुछ बच्चे पढ़ने में कमजोर हो सकते हैं, लेकिन उन पर ध्यान देकर उन्हें काफी आगे ले जाया जा सकता है।

बच्चों पर दबाव

कुछ माता-पिता अपने बच्चों पर दबाव डालकर मेधावी बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन इसके बजाय बच्चों की देखभाल करने की जरूरत है।

प्रैक्टिकल द्वारा समझाएं

किसी भी बात को प्रैक्टिकली समझाने से बच्चे क्या बड़े भी आसानी से उसे समझ जाते है आप अपने बच्चों पर किताबी ज्ञान की जगह यही फॉर्मूला लागू करें।

बच्चों पर ध्यान दें

अपने बच्चों को केवल स्कूल पर निर्भर न रहने दें अगर आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है तो स्कूल टीचर की जगह घर पर खुद से अपने बच्चे की पढ़ाई में मदद करें।

प्रेरित करते रहें

बड़े हो या बच्चे कोई भी किसी चीज को जल्दी नहीं सीख पाते इसलिए अगर आपके बच्चे को कोई बात जल्दी समझ नहीं आ रही है तो डांटने की बजाय उसे प्रेरित करते रहे।

खेल खेलें

अपने बच्चों के साथ हर समय सख्त होना उसकी मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद ही खतरनाक है उनके साथ कुछ वक्त बिताएं और कुछ खेल कर उनका विश्वास जीते।

MBA करने के बाद मिलते हैं ये अवसर