पावर, फेम और पैसा चाहिए, तो ED है बेहतरीन करियर ऑप्शन
By Priyanka Pal10, Oct 2023 11:28 AMjagranjosh.com
करियर -
ED (Enforcement Directorate) यानि प्रवर्तन निदेशालय यह फील्ड सुर्खियों वाली अच्छी-खासी पावर, फेम और पैसे वाली है जिसे पाकर आप बेहतरीन जिंदगी जी सकते हैं।
एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ऑफिसर कैसे बन सकते हैं ?
सहायक प्रवर्तन अधिकारी बनने के लिए आपको SSC की CGL एग्जाम क्वालिफाई करनी होती है।
ED की जिम्मेदारी -
देश में पैसे से जुड़े घोटाले या अपराधों को रोकने की जिम्मेदारी प्रवर्तन निदेशालय की होती है।
मनी लॉन्ड्रिंग -
ED एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट मनी लॉन्ड्रिंग एक्टिविटी पर निगरानी और उन्हें रोकने का काम करता है।
चैलेंजिंग जॉब प्रोफाइल -
अवैध धन, मनी लॉन्ड्रिंग या अन्य आर्थिक अपराध की जानकारी जुटाने के लिए सर्वे करना।
सैलरी -
एईओ की पोस्ट को ग्रेड पे 7 श्रेणी में शामिल किया गया है जिसके लिए वेतन 44,900 से 1,42,400 रुपये है।
JNU UG Admission 2023 : यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, jnu.ac.in ऐसे करें आवेदन