Education Budget 2024: स्टूडेंट के लिए सरकार ने क्या पेश किया? जानें
By Priyanka Pal01, Feb 2024 01:28 PMjagranjosh.com
एजुकेशन बजट
अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मेडिकल कॉलेजों को बनाने और आंत्रप्रेन्योर के लिए 1 लाख का कॉर्पर बनाने की बात कही है।
शिक्षा और रोजगार
अंतरिम बजट जारी करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि स्किल इंडिया के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग दी गई है। तो वहीं 10 साल में हायर एजुकेशन में 28 प्रतिशत बढ़ोतरी हुयी है।
नए इंस्टीट्यूट खुले
जारी किए गए बजट के अनुसार देश में 7 नए IIT और 7 नए IIM खोले गए हैं। तो वहीं देश में 3 हजार नए ITI बनाए गए हैं। 16 IIITs और 390 यूनिवर्सिटीज का भी निर्माण किया गया है।
युवाओं के लिए मौके
साल 2024 में एजुकेशन, हेल्थकेयर, डेटा एनालिसिस और सेल्स में युवाओं के लिए कई अवसर मौजूद रहेंगे।
एजुकेशन
टीचिंग में कम से कम 2 साल का अनुभव रखने वाले युवाओं के लिए स्कूल, कॉलेज, ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर में उनकी स्किल के आधार पर अवसर मौजुद होंगे। शिक्षा को परिपूर्ण बनाने के लिए स्टूडेंट को किताबी ज्ञान के अलावा लेटेस्ट तकनीकों से भी रूबरू कराने का प्लेन।
AI
दुनिया की बराबरी करने के लिए स्टूडेंट्स को आधुनिक तकनीकों का अनुसरण कराने पर फोकस रहेगा।
महिलाओं का शिक्षा दर
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए इस बात पर प्रकाश डाला कि हायर एजुकेशन में फिमेल की संख्या में 28 प्रतिशत बढ़ोतरी देखने को मिली।
Worst Advice That Students Must Avoid To Succeed In Life